
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन है. राहुल गांधी गया जिले के रसलपुर गांव से नवादा के लिए रवाना हो गए हैं.
बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा का आज तीसरा दिन है. यात्रा आज सुबह गया से नवादा के लिए रवाना हुई. रास्ते में राहुल गांधी ने वजीरगंज में गाड़ी से उतरकर स्कूली बच्चों से मिले और भेंट में बच्चों को टॉफी भी दी. बिहार में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने स्पष्ट कर दिया है कि राहुल गांधी चुनाव आयोग को हल्फनामा नहीं देंगे, पवन खेड़ा ने कहा अभी शुरुआत है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में जन सैलाब उमड़ रहा है, लोगों को राहुल गांधी पर भरोसा है.
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, ”राहुल गांधी जिस यात्रा पर निकले हैं, उसकी शुरुआत में ही हवा निकल गई है क्योंकि बिहार की जनता ने उन्हें साफ़ संदेश दे दिया है कि यहां के मतदाताओं का वोट चुराने का हक़ किसी को नहीं है और न ही कोई ऐसा कर पाएगा. बिहार की जनता सतर्क है और इसीलिए उसने राहुल गांधी के इस अभियान से खुद को अलग कर लिया है क्योंकि वो जानती है कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग उनके वोट के अधिकार की रक्षा करेंगे. ये धमकी कि हमारी सरकार आई तो देखे लेंगे, घटिया किस्म की बात है.”
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि “यात्रा को लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है. लोग समझ रहे हैं कि कैसे भाजपा वालों ने पहले चुनाव आयोग की चोरी की और अब वोटों की चोरी की जा रही है. जनता जागरूक है. बिहार से लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा.
लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में अपनी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन की शुरुआत गया से की है. वो वजीरगंज प्रखंड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. राहुल गांधी ने रसलपुर के हाई स्कूल में बने कैंप में रात गुजारी थी. 8 बजे के बाद कैंप से राहुल गांधी का काफिला निकल गया था.